iPhone में आया फ्री पोर्न ऐप, Apple ने जताई चिंता - The Lallantop

Original Content Publisher  thelallantop.com -  6 hrs ago

iPhone में पहली बार (first porn app for iPhones and iPads) एक पोर्न ऐप Hot Tub आने वाला है. वैसे Apple इसके पक्ष में नहीं है मगर यूरोपियन यूनियन के नए नियमों के चलते उसके भी हाथ बंधे हैं. ये वही यूरोपियन यूनियन है जिसकी वजह से एप्पल को टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट लाना पड़ा. वही यूरोपियन यूनियन जिसकी वजह से थर्ड पार्टी ऐप्स आईफोन में डाउनलोड हो सकते हैं.
iPhone के इतिहास में वो होने जा रहा है जो आजतक नहीं हुआ. iOS के ऐप स्टोर में पहली बार एक पोर्न ऐप आने वाला है.
हां जी, आप एकदम सही पढ़े हैं. क्योंकि ऐप स्टोर में अभी तक कोई ऐसा ऐप था नहीं. ये अलग बात है कि आप ब्राउज़र में जाकर पोर्न देख सकते हैं, मगर ऐप वाला कोई कार्यक्रम नहीं था. अब Hot Tub नाम से ऐप होगा जो आइफोन और आईपैड के लिए उपलब्ध होगा. पहले ही बता देते हैं कि ये ऐप यूरोप के मार्केट में ही उपलब्ध होगा. Apple तो इसका समर्थन भी नहीं करता तो फिर ऐप आया कैसे. यही बताने वाली बात है. 



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin